logo

भागीरथी कला संगम ने सास्वत धाम में चलाया वर्ष का प्रथम सफाई अभियान


श्रीनगर से लगभग 14 किलोमीटर दूर लचमोली–बंगवान स्थित सास्वत धाम में भागीरथी कला संगम द्वारा वर्ष का प्रथम स्वच्छता अभियान उत्साहपूर्वक चलाया गया। इस अभियान में संस्था की पूरी टीम ने प्रातः सास्वत धाम पहुंचकर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कार्य किया।

सफाई अभियान के अंतर्गत सास्वत धाम परिसर में फैले कूड़े-कचरे और प्लास्टिक अपशिष्ट को बड़ी मात्रा में एकत्र कर उसका विधिवत निस्तारण किया गया। इसके साथ ही लचमोली ग्राम प्रधान सुरेश नेगी के सहयोग से गांव की कुल देवी मंदिर परिसर एवं प्रमुख रास्तों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिला।

इस अवसर पर संस्था से जुड़े नए सदस्य पी. सी. नौडियाल का टीम के सभी सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अपने विचार व्यक्त करते हुए पी. सी. नौडियाल ने कहा कि वे भागीरथी कला संगम के सामाजिक और रचनात्मक कार्यों से प्रेरित होकर संस्था से जुड़े हैं और स्वयं को इस संगठन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।

सास्वत धाम के महंत श्री सत्यनंद स्वामी ने भागीरथी कला संगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में भी आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि बच्चों में प्रारंभ से ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना विकसित हो सके। महंत श्री सत्यनंद स्वामी द्वारा टीम के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

यह कार्यक्रम संस्था के को-ऑर्डिनेटर दीनबंधु चौहान एवं प्रनोद नौडियाल के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के दौरान संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बर्थवाल सहित भगवती प्रसाद पुरी, यमुना प्रसाद काला, रमेश चंद्र थपलियाल, पदमेंद्र रावत, मदन गड़ोई, धर्मेन्द्र, हरी प्रसाद उनियाल, दिनेश उनियाल, किशोरी नौटियाल, पी. सी. नौडियाल, दीनबंधु चौहान, प्रनोद नौडियाल, राजेंद्र रावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

भागीरथी कला संगम द्वारा चलाया गया यह स्वच्छता अभियान न केवल धार्मिक स्थलों की स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी देता है।

30
1021 views