
लॉयन्स क्लब द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम से किया जा रहा है सहयोग
कुचामन सिटी
शिक्षा नगरी की सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा शहर की कच्ची बस्तियों में नेकी की दीवार लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान वितरण करने का सेवा कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन विष्णु मोयल, प्रहलाद रांकावत, नवनीत काबरा, आरव रांकावत ने बस्ती पहुंचकर लोगों को कपड़े वितरण कर सहयोग किया एवं रांकावत परिवार के सौजन्य से गोंद के लड्डू भी बांटे तथा बस्तीवासियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बता कर प्रेरित किया कि स्वस्थ रहने के लिए नशे से दूर रहें। लॉयन राम काबरा ने बताया कि आपसी सहयोग की भावना से क्लब द्वारा घरों से उपयोगी वस्तुएं एकत्रित कर। नेकी की दीवार के माध्यम से कच्ची बस्तियों में वितरण कर समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है की हमारा एक छोटा सा सहयोग निश्चित रूप से किसी के जीवन में खुशियां ला सकता है। शहर के कोई भी व्यक्ति पहनने योग्य कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं क्लब द्वारा पुराने बस स्टैंड पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई पहुंचा सकते है। इनका सदुपयोग जरूरतमंदों का सहयोग कर किया जाएगा।