
यातायात पुलिस पन्ना द्वारा बस स्टैण्ड पर बस चालक, परिचालक , ऑटो ई - रिक्शा चालको एंव आमजन को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक
*यातायात पुलिस पन्ना द्वारा बस स्टैण्ड पर बस चालक, परिचालक , ऑटो ई - रिक्शा चालको एंव आमजन को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक*
पुलिस मुख्यालय पी0टी0आर0आई0 भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ‘’सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर *दिनांक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है । सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी व उनमें हो रही मृ्त्युदर में कमी लाया जाना है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस पन्ना के द्वारा बस स्टैण्ड पर बस , ऑटो , ई - रिक्शा चालको व आम जनता को पम्पलेट वितरण किये गये साथ ही तेजगति गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चालन, ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवरलोडिंग वाहन एवं खराब सड़के रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार है, इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालन, हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए । आमजन को इमरजेंसी केयर के विषय में भी बताया गया साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राहगीर योजना ( Rah-Veer ) सें संबंधित बिस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि राहवीर योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में नजदीकी अस्पताल, ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने वाले व्यक्तियों को सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय द्वारा 25 हजार रुपए नगद राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिए जाने के प्रावधान है एवं ऐसे राहवीर जो सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को त्वरित मदद पहुंचायेंगे उनमें से 10 लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदाय किये जायेंगे जिसमें चयनित राहवीर को 01 लाख की नगद राशि प्रदाय की जायेगी । इस राहवीर योजना के कारण जहां सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वहीं नव युवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिए आगे आयेंगे जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्युदर में कमी परिलक्षित होगी । करीब डेढ़ घंटे चले प्रेरणादायक प्रशिक्षण सत्र के अंत में 500 बस चालक परिचालक व आटो ई रिक्शा चालक एंव आम जनता को कार्यक्रम के अंत में यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में शपथ दिलाई गयी जाकर कार्यक्रम समापन किया गया ।