logo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मंडल में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। संघ की स्थापना पूजनीय डा. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने विक्रम संवत् 1982 की विजयादशमी तद्नुसार 27 सितंबर 1925 को किया था। संघ की स्थापना का उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर हिंदुत्व के अधिष्ठान पर अपने इस भारत राष्ट्र को समर्थ और परम वैभवशाली बनाना है। इसलिए संघ ने शताब्दी वर्ष में विजयादशमी 2025 से विजयदशमी 2026 तक वर्षपर्यंत 7 प्रकार के कार्यक्रम तय किए हैं। विजयादशमी उत्सव, सामाजिक सद्भाव बैठक, व्यापक गृह संपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, प्रमुखजन गोष्ठी, युवा केंद्रित कार्यक्रम अधिकतम स्थानों पर शाखा। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंडल में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है । मरकामऊ मंडल का हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम मातन मंदिर विदुर आश्रम बदोसराय में 18 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि आचार्य सज्जनानंद महाराज, मुख्य अतिथि महन्त जनार्दन दास जी महाराज व मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री नन्हें सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूजनीय संतजनों ने हिंदू एकता पर बल दिया। अपने उद्बोधन में विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का उद्देश्य हिंदुत्व के अधिष्ठान पर भारत राष्ट्र को समर्थ एवं परम वैभवशाली बनाना है।
शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हम विजयादशमी 2025 से लेकर के विजयदशमी 2026 तक वर्ष पर्यंत 7 कार्यक्रमों के द्वारा पांच विषयों को प्रत्येक हिंदू परिवार तक लेकर जाएंगे । जो विषय इस प्रकार है- नागरिक अनुशासन, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता , स्वदेशी , पर्यावरण संरक्षण इन पांच विषयों के द्वारा पंच परिवर्तन करके हम भारत राष्ट्र को समर्थ एवं परम वैभवशाली बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं।
इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख संजय जी, जिला सहबौद्धिक शिक्षण प्रमुख रुद्र जी, जिला सह प्रचार प्रमुख आलोक जी, खंड संघचालक सत्यनारायण जी , खंड कार्यवाह योगेंद्र जी, प्रणव जी, बालमुकुंद जी, अवधेश जी, बृजेश कुमार शुक्ला जी, कृष्णानंद अवस्थी जी, अंकित सोनी जी , नि.वर्तमान मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय जी ,मंडल मंत्री अमित पांडेय जी, भाजपा नेता नीरज वर्मा जी सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

0
0 views