logo

राजेश पायलट महाविद्यालय बांदीकुई में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर जारी

बांदीकुई। स्व राजेश पायलट महाविद्यालय, बांदीकुई के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज विविध सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, हरिकिशन मीना एवं अंजुलता यादव के कुशल निर्देशन में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट परिचय दिया। शिविर की शुरुआत प्रातःकालीन सामूहिक प्रार्थना से हुई, जिससे पूरे परिसर में सकारात्मक वातावरण बना। इसके पश्चात शारीरिक दक्षता हेतु पी.टी. परेड आयोजित की गई। स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य एवं मानसिक संतुलन के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है।

23
1586 views