logo

ग्राम बानाकाटा में ग्राम स्वशासन व्यवस्था से सम्बंधित मुख्य विषयों पर परिचर्चा किया गया l

पोटका : पोटका प्रखण्ड के अंतर्गत पंचायत हेंसड़ा के ग्राम बानाकाटा में दिनांक -18/01/2026(रविवार) को ग्राम प्रधान (हातु सरदार ) श्री जितेन सरदार के अध्यक्षता में बैठक किया गया l
बैठक का विषय निम्नवत है :-
(1) माघ -बुरु बोंगा के सन्दर्भ में
(2)ग्राम स्वशासन व्यवस्था के सन्दर्भ में
जिसमें हम सभी ग्रामवासियों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ बोंगा दिनांक-19/01/2026(सोमवार) एवं बुरु बोंगा दिनांक -23/01/2026(शुक्रवार) को करने का अंतिम रूप रेखा तय किया l साथ ही साथ प्रत्येक महीना 25 तारीख को बैठक करने का सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया l इस बैठक में उपस्थित डाकूआ श्री अरस्तन सरदार, नाया श्री रामकिशन सरदार, देवरी श्री आसी सरदार पनिगीराई श्री सीताराम सरदार, श्री बुधु सरदार, टोटो सरदार, फिरोज सरदार, काला सरदार, बादल सरदार एवं समस्त ग्रामवासीगण मौजूद थे l

4
1440 views