logo

*साहस, संस्कार और सनातन चेतना का संगम बनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहसिक यात्रा*

रामपुर (जौनपुर)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा सिकरारा से प्रारम्भ होकर रामपुर खण्ड होते हुए माँ विंध्यवासिनी के पावन दर्शन हेतु प्रस्थान की गई। यह साहसिक यात्रा न केवल शारीरिक दृढ़ता बल्कि राष्ट्रभक्ति, संस्कार और सनातन चेतना का जीवंत उदाहरण बनी।
रामपुर खण्ड में इस साहसिक यात्रा का भव्य स्वागत अधिवक्ता अभिनव तिवारी के कार्यालय पर किया गया, जहाँ सभी स्वयंसेवकों का जलपान कर आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डा. गुलाब पाठक, श्यामधर मिश्र (प्रधान), देवीशंकर दुबे नाजा मंडल अध्यक्ष रामपुर ,रमेश दुबे (मंडल प्रवासी, नोनारी), विवेक मिश्रा (जिला शारीरिक सुरक्षा प्रमुख R.SS), अमन सिंह, अधिवक्ता राहुल दुबे अध्यक्ष विहिप,अनुभव सिंह अधिवक्ता, अरविन्द खण्ड कारवा, सहित अनेक हिन्दू सनातनी बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साहसिक यात्रा में सम्मिलित स्वयंसेवकों में अद्भुत उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। सभी का स्वागत “जय श्री राम” के गगनभेदी नारों के साथ किया गया, जिससे सम्पूर्ण रामपुर क्षेत्र राममय हो उठा। स्वयंसेवकों की मोटरसाइकिलों पर लहराते भगवा ध्वज सनातन संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और संगठन की एकता का प्रतीक बने रहे।
यह साहसिक यात्रा युवाओं में राष्ट्र सेवा, अनुशासन और सनातन मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाली प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुई

10
1548 views