logo

नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन रोहिड़ा निकटवर्ती ग्राम पंचायत कालामहादेव खेड़ा में अग्रवाल क्षेत्रीय समाज आबूरोड व तारा संस्थान उदयप

नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
रोहिड़ा निकटवर्ती ग्राम पंचायत कालामहादेव खेड़ा में अग्रवाल क्षेत्रीय समाज आबूरोड व तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी अंचल के लिए नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष गंगाराम गोयल द्वारा भगवान अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शिविर में कुल 105 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 20 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान हुई। इनमें से 5 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर उदयपुर निःशुल्क उपचार के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर डॉ. डिम्पल वैष्णव, हनी सोलंकी, मोनिका पारगी सहित अग्रवाल समाज भुला पंचायत का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान महा मंत्री नरेश अग्रवाल, संगठन मंत्री अमृतलाल अग्रवाल, मंत्री पुष्कराज जी मित्तल, भवरलाल अग्रवाल (सरपंच प्रतिनिधि), मोहनलाल अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कन्हैयालाल, जयप्रकाश, सुभाष अग्रवाल, दुर्गा सरपंच, सुशीला देवी, अनामिका देवी एवं भुला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।

5
1032 views