logo

न्याय पंचायत कांडाखाल में आयोजित हुआ जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

द्वारीखाल संबाददाता कमल उनियाल

विकास खंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत कांडाखाल में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारना तथा अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना रहा।

जनता दरबार का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल बीना राणा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा तथा खंड विकास अधिकारी जयकृत विष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इसके लिए अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से जनसमस्याओं का पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
खंड विकास अधिकारी जयकृत विष्ट ने जनता दरबार में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एनआरएलएम/रीप, पशुपालन, बाल विकास, उद्यान, कृषि सहित विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा सहभागिता की गई। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया।

ब्लाक मिशन मैनेजर रीप गौरव बडोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) ग्रामीणों और बेरोजगारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। विशेष रूप से महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा सूचना स्टाल लगाए गए। महिला उत्थान सीएलएफ द्वारा लगाए गए स्टाल पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री की गई, जिससे कुल 4176 रुपये की आय अर्जित हुई। यह पहल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं की आय वृद्धि में सहायक साबित हुई।

जनता दरबार ग्रामीणों के लिए न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभों को समझने का भी सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।

59
3523 views