logo

शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनुज कुमार राना ने पेश की सुरक्षा की नई मिसालः 62 सीसीटीवी कैमरों से कर रहे हैं शिकोहाबाद की निगरानी

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए थाना प्रभारी अनुज कुमार राना की पहल रंग ला रही है। थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए 62 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अब पूरे इलाके की लगातार निगरानी की जा रही है।

थाना प्रभारी की लाई गई इस पहल से इन कैमरों की मदद से न केवल अपराधों पर अंकुश लग रहा है, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को तुरन्त कार्रवाही करने में यह तकनीक बेहद

कारगर साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी निगरानी के बाद क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बढ़ने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर बना है। इन 62 सीसीटीबी कैमरों का भुगतान थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार राना ने किया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार राना ने बताया

कि सीसीटीवी कैमरों का उद्देश्य अपराध की रोकथाम के साथ-साथ आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना है। उन्होंने कहा कि हृतकनीक के सही उपयोग से पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जा सकता है। इस सराहनीय पहल को लेकर नगर के व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने थाना प्रभारी की खुलकर तारीफ की है। लोगों का मानना है कि इस तरह की आधुनिक व्यवस्था से कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। शिकोहाबाद में सीसीटीवी निगरानी की यह पहल जिले में आधुनिक और जवाब देह पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है
रिपोर्टर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद

1
66 views