logo

गोपालपुर मे किसान के बेटे का हुआ CISF मे चयन, क्षेत्र मे खुशी का माहौल

महराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के टोला रहीमपुर निवासी तफिकुल्लाह का CISF मे चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। चयन की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार.....
उनके पिता हफिजुल्लाह का कहना है कि बेटे ने कठिन परिश्रम और लगन के दम पर यह सफलता हासिल की है। गांव के लोगों ने मिठाइयाँ खिलाकर फूल मलाये पहना कर शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्थानीय ग्रामीणों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि गांव के बच्चों के लिए यह प्रेरणा का काम करेगा।
इस दौरान.......गोपालपुर प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर यादव, ग्राम प्रधान सोनाबन्दी गुंजन पासवान, गोपालपुर पूर्व प्रधान शम्सतबरेज उर्फ़ सज्जू, कांग्रेस नेता इंसाफ अली, इसराइल खान उर्फ़ जैकी, संजय कुमार, कवलपुर पूर्व प्रधान प् तौफीक अहमद, राज कुमार यादव , विनोद यादव, सिराज अहमद, अवधेश यादव,हरकेश यादव, मनोज गौड़, दिव्य प्रकाश सहित तमाम लोग बधाई दिए |

संवाददाता :- सेठ

20
4886 views