logo

वूल एक्सपो का आयोजन

वूल एक्सपो 2026 में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ, जो 14 से 18 जनवरी 2026 तक इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया।

यह प्रदर्शनी सह-विक्रय आयोजन भारत की समृद्ध ऊन आधारित हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प परंपरा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। “From Loom to Lifestyle – A Future Woven with Tradition” थीम के माध्यम से कारीगरों, उत्पादकों और नीति-निर्माताओं को एक साझा मंच मिला।

एक पत्रकार एवं मीडिया प्रोफेशनल के रूप में ऐसे आयोजनों से जुड़ना गौरव का विषय है, जो स्थानीय कारीगरों, पारंपरिक कला, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करते हैं।

इस सफल आयोजन के लिए केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार को हार्दिक बधाई।

#WoolExpo2026 #IndianWoolIndianPride #हस्तकरघा #हस्तशिल्प #वस्त्र_उद्योग #जयपुर #पत्रकारिता #मीडिया #VocalForLocal

0
46 views