logo

अमरसागर में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण महिलाओं व बच्चों के खिले चेहरे


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)। शक्तिधरा सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के आर्थिक सहयोग से शनिवार को अमरसागर ग्राम स्थित संस्थान के सेवा केंद्र पर जरूरतमंद महिलाओं बच्चों एवं ग्रामीणों को वस्त्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वंदना जगानी प्रेमलता दाधीच पुष्पा गज्जा एवं राखी जी केवलिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा गज्जा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी व्यंकटेश जगानी का भी उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
इस सेवा कार्यक्रम में शक्तिधरा सेवा संस्थान की अध्यक्षा खुशबू पुजारी वरिष्ठ कार्यकर्ता रेवंतराम ओड नागेश पंवार कॉर्डिनेटर नवल किशोर सहित संस्थान के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित कर सामाजिक सेवा एवं मानवीय संवेदनाओं का संदेश दिया।संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्यों का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहयोग प्रदान करना तथा समाज में संवेदनशीलता एकजुटता एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है। वस्त्र पाकर महिलाओं व बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने संस्था एवं सहयोगी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि शक्तिधरा सेवा संस्थान शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण स्वच्छता एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है तथा भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

1
24 views