पुण्यतिथि पर रोजगार का अवसर: बलिया में युवा रोजगार महोत्सव का आयोजन।
स्व. शहोदरी देवी(पत्नी – स्व. बच्चा पाठक, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की 5वीं पुण्यतिथि दिनांक 17 जनवरी, 2026 पर टाउन हॉल, बलिया में प्रातः 11 बजे युवा रोजगार महोत्सव का आयोजन हुआ।
इस रोजगार महोत्सव में MRF, Lava Mobile, TATA Electronics जैसी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिला। युवाओं के लिए बेहतरीन जॉब ऑफर्स उपलब्ध।नियुक्ति के लिए जॉब लोकेशन दिल्ली-NCR, गुजरात एवं महाराष्ट्र निर्धारित हैं। योग्यता के रूप में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, ITI एवं डिप्लोमा।