
आईटीआई में प्राथमिक चिकित्सा का 187 प्रशिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण
झालावाड़| राजकीय आईटीआई में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गढ़ेपान के सहयोग से 8 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में 187 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस दौरान प्रशिक्षार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के विभिन्न उपायों और तकनीकों का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सेफ्टी बीम ट्रेनिंग सर्विसेज, चंडीगढ़ के प्रशिक्षक अजयपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को सीपीआर, सांस की जांच, कंप्रेशन, वायुमार्ग खोलना तथा सांस देना (CAB) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
इसके साथ ही आपातकालीन घटनाओं से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। सीएफसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक विकास प्रभाकर भोले ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष आईटीआई झालावाड़ के प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं, आईटीआई के उपनिदेशक प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान सीएफसीएल प्रतिनिधि नीलकंठ गुप्ता ने भी प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
Aima media jhalawar