logo

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक सम्पन्न मुरैना मध्यप्रदेश

सब हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण होता रहे - कलेक्टर

जिले के डिलेवरी पॉइंट चालू रहें

आशा एलएमपी सर्वे कर एएनसी की जानकारी एएनएम, सीएचओ को देना सुनिश्चित करें

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में स्वास्थ्य विभाग की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्राइवेट अस्पतालों में मैटरनिटी डिपार्टमेंट का निरीक्षण करें, आशा एलएमपी सर्वे कर एएनसी की जानकारी एएनएम, सीएचओ को देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण का प्रतिवेदन मुझे अनिवार्य रूप से भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के डिलेवरी पॉइंट चालू रहें, यह स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पांडे, समस्त बीएमओ, सीडीपीओ के अलावा स्वास्थ्य से जुड़े मैदानी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने कहा कि एएनसी की ट्रेनिंग सभी स्थानों पर करा ली गई होगी, एएनसी रजिस्ट्रेशन आशा के माध्यम से कराये जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जो गतिविधियां नहीं हो रहीं है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि एसएनसीयू के माध्यम से सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ की रूटिन की ट्रेनिंग भी करा ली जाए।

जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलें

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्धारित दिनों में खुले मिलना चाहिए। जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं खुलते है, उन सीएचओ के खिलाफ कार्यवाही करें। कार्यवाही में वेतन काटें, नोटिस दें, सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही करें।

सब हेल्थ सेंटरों पर निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद रहे

कलेक्टर ने कहा कि सब हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण करते समय वहां दवाईयां, स्टाफ, लेवर रूम सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि आशा के माध्यम से अनमेल प्रेंगनेंसी टेस्ट कराएं, इस कार्य में सीएचओ का भी सहयोग लें। गर्भवती महिलाओं के चारो एएनसी टेस्ट होना चाहिए।

स्वास्थ्य भवन बनकर तैयार है, उनका लोकार्पण कराने के लिए सूची उपलब्ध कराएं

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन हुआ है, जिनकी बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। उनकी सूची बना लें, उनका स्थानीय स्तर से आने वाले समय में लोकार्पण किया जाना है। उन्होंने कहा कि पोरसा हॉस्पीटल भी 50 बैड का बनकर तैयार हुआ है, उसमें सभी आवश्यक उपकरण प्राप्त होने पर उसका भी लोकार्पण कराया जाएगा, यह बीएमओ सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की नवजात शिशु सुरक्षा इकाई, बाल चिकित्सा गहन देखभाल, टी.बी. मुक्त देखभाल, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वॉन डिसीज कंट्रोल, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई।

18 जनवरी को सभी पंचायतों एवं शहरी नगर पालिकाओं में शुगर परीक्षण किया जाए

कलेक्टर ने कहा कि 18 जनवरी को जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अंतर्गत बीपी, शुगर परीक्षण कराया जाए। यह समस्त बीएमओ सुनिश्चित करें।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena #CMMadhyaPradesh Jansampark Madhya Pradesh

108
1440 views