logo

संकल्प से समाधान अभियान के तहत रात्रि कालीन शिवरों का आयोजन जारी

संकल्प से समाधान अभियान के तहत रात्रिकालीन शिविरों का आयोजन जारी

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिलेभर में रात्रिकालीन शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाना है।

अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम जोटई, दोहरा, जरेरूआ, अजुद्दीपुरा, महुआ, बावड़ी, करगवा, अतर, पोरसा, बावड़ी सहित विभिन्न ग्रामों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा रात्रिकालीन शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।

इस दौरान कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री एवं बकेट योजना के लिए प्रेरित करते हुए डोर-टू-डोर संपर्क कर पंजीयन कार्य किया गया। ग्रामीणों ने शिविरों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शासन की इस पहल की सराहना की।
#SankalpSeSamadhan #JansamparkMP #morena2025 #Morena #revenue #farmers #PMKisan #PMKisanSammanNidhi #administration #MadhyaPradesh

92
1554 views