logo

मुख्य खण्ड ब्लाक चिकित्सा कार्यालय में सीपीआर की दी ट्रेनिंग

उप जिला अजित अस्पताल खेतड़ी के डॉ प्रदीप यादव एमडी मेडिसिन ने मुख्य खण्ड ब्लाक चिकित्सा कार्यालय में ब्लाक स्तरीय चिकित्सकों को सीपीआर, प्राथमिक उपचार,की जानकारी देते हुए कहा कि इसका उपयोग हम आपता स्थिति में आत्मविश्वास के साथ प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा सीपीआर के माध्यम से आमजन को एक तुरंत जीवन रक्षक सहायता मिलेगी इसको कहीं भी जैसे सफर, पिकनिक, घर आदि किसी भी जगह आपात स्थिति में इसका उपयोग कर किसी की मदद कर सकते हैं इसका उपयोग बहुत ही आसान है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव ने कहा कि आप इस प्रकार की मदद कहीं भी कर किसी की जान बचा सकते हैं। सीपीआर का प्रशिक्षण आमजन को भी दिया जा सकता है आवश्यक नहीं है कि वह चिकित्सा सेवा से ही जुड़ा हुआ हो।

8
14 views