logo

सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 123 किलो 30 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बलेनो और रेनॉल्ट कार जब्त

सारंगढ़–बिलाईगढ़। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सरिया की टीम ने दो अलग-अलग कारों में पायलटिंग करते हुए उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे 123 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जप्त की गई कुल संपत्ति की कीमत लगभग 22 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय व श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की बलेनो कार उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर सरिया मार्ग से शहडोल की ओर जा रही है और उसके आगे–पीछे एक रेनॉल्ट ट्राइबर कार (UP 45 AF 5702) पायलटिंग कर रही है।सूचना पर पुलिस टीम ने भुलुमुडा कच्ची सड़क पर घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोकने में सफलता हासिल की।बलेनो कार चालक ने पूछताछ में अपना नाम शिवम् कुमार जायसवाल (26 वर्ष), निवासी शहडोल, मध्यप्रदेश बताया। गवाहों के समक्ष की गई तलाशी में कार के भीतर 120 पैकेट से भरा 123 किलो 30 ग्राम गांजा मिला।
वहीं पायलटिंग कर रही ट्राइबर कार चलाने वाला युवक दिनेश नट (25 वर्ष), निवासी जयसिंहनगर, जिला शहडोल (मध्यप्रदेश) पाया गया।
जप्त की गई संपत्ति
123 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा – मूल्य लगभग 12 लाख 30 हजार रुपये
बिना नंबर की बलेनो कार – कीमत लगभग 10 लाख रुपये
रेनॉल्ट ट्राइबर कार (UP 45 AF 5702) – कीमत शामिल
जियो मोबाइल फोन – कीमत 2000 रुपये
कुल जप्ती मूल्य : लगभग 22,32,000 रुपये
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 12/2026, धारा 20(बी) NDPS Act के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, मोतीलाल डनसेना, प्र0आर0 सत्यम मंडलोई, अनिल साहू सहित पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

28
586 views