logo

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी द्वारा रखा गया उपवास

डिंडोरी विगत दिनों इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत के विरोध में आज दिनांक 17 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी द्वारा उपवास रखा गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। उनके द्वारा बताया गया कि इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से जो लोग प्रभावित हुए हैं, कई परिवार के सदस्यों की मौत हुई है और कई बीमार हुए हैं । वादा किया गया था- देश को 'स्मार्ट सिटी' दी जाएंगी। मगर ये स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है, जहां पीने का पानी नहीं है यह सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसा अन्य शहरों में भी हो रहा है। लोगों को साफ पानी और हवा मिले, ये जिम्मेदारी सरकार की होती है, मगर वह इस काम में असफल है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही, पीड़ितों को सही मुआवजा भी मिलना चाहिए, क्योंकि ऐसे हालात सरकार की लापरवाही से बने हैं। आज भी यहां साफ पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए लोग चाहते हैं कि यहां साफ पानी की व्यवस्था की जाए। जनता को साफ पानी देना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। हम लोग इस घटना का विरोध करने के लिए आज यहां गांधी चौक में एकत्र हुए हैं और घटना के विरोध में उपवास रखा है
इस उपवास कार्यक्रम में जावेद इकबाल ब्लॉक अध्यक्ष डिंडोरी, महेंद्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरपुर, अमित गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमपुर, रमाकांत साहू ब्लॉक अध्यक्ष गडासरई, अयोध्या बिसेन ब्लॉक अध्यक्ष करंजिया, तोक सिंह मरावी जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष राधेलाल नागवंशी गिरवर मलगाम लहर दास सरिवान सुरेंद्र सरिया खेमकरण राजपूत प्रदेश सचिव अजय चंदेल जिला अध्यक्ष जन समस्या प्रकोष्ठ डिंडोरी सनी साहू विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस डिंडोरी राजेंद्र मरावी पंकज यादव शिवम मरावी जिला अध्यक्षएनएसयूआई अतुल जैन उपाध्यक्ष विक्की खान ननकू परस्ते मौजूद रहे

10
665 views