logo

ग्राम रामखेड़ा निकट ग़ल्ला खेड़ी तहसील धामपुर जिला बिजनौर मे फिर आम के हरे भरे पेड़ो का कटान वन माफिया द्वारा होने वाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राम खेड़ा निकट ग़ल्ला खेड़ी तहसील धामपुर जिला बिजनौर मे 100 से अधिक आम के हरे भरे पेड़ो का कटान वन माफिया द्वारा होने वाला है . बाग़ मे 100 से अधिक आम के हरे भरे पेड़ है वन माफिया वन विभाग से हम साज होकर इन आम के हरे भरे पेड़ो का कटान करने वाले है सूचना के अनुसार इस बाग़ के कटान मे भी 30 - 40 पेड़ो का ही परमिट इशू होने वाला है वन विभाग इस तरह हरे भरे पेड़ो का लगातार कटान करा रहा है वन माफियाओ के हौसले बुलंद है उन्हें किसी का कोई ख़ौफ़ नहीं है ज़ब की अख़बार मे समाचार आ रहे है कि वन विभाग के ही इशारे पर हरे भरे पेड़ कट रहे है राम खेड़े मे आम के हरे भरे बाग को वीडियो मे देखा जा सकता है. प्रमुख वन सचिव एवं विभागीय अध्यक्ष लखनऊ और कोसिवटर मुरादाबाद इस कटान पर अंकुश लगाए और आम के हरे भरे पेड़ो को कटान से बचाया जाय.

0
62 views