बैडांड प्राथमिक विद्यालय के हैंडपम्प खराब : छात्रों को 200 मीटर दूर से लाना पड़ रहा पेयजल एमा मीडिया रिपोर्टर पत्रकार फारूक हुसैन जिला सोनभद्र
करमा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैडांड में लगे दो हैंडपंप खराब होने से छात्रों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है ! पानी के लिए बच्चों को विद्यालय से करीब 200 मीटर दूर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडांड जाना पड़ता है और बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती है और बच्चों को आने-जाने में उतना दूर बहुत ही दिक्कत परेशानियां होती है और मैं इस सरकार से कहना चाहता हूं की पानी का बंदोबस्त कर दे