logo

बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने ‘संकल्प से समाधान’ अभियान की समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश।

बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने ‘संकल्प से समाधान’ अभियान की समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश।
......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर। जनसामान्य को शासन की कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का सुगमता से लाभ उपलब्ध कराने तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “संकल्प से समाधान” अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सभागृह, बुरहानपुर में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभियान की प्रगति, जनसमस्याओं के निराकरण की स्थिति, विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आगामी कार्ययोजना पर सभी विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा की।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है। संकल्प से समाधान अभियान शासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के संकल्प का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत सभी गतिविधियां समय-सीमा में, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से संपन्न की जाएं। योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी हो और कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
श्रीमती चिटनिस ने ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव एवं फाल्यों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। शिविरों में सभी विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित कर मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर त्वरित निराकरण किया जाए।
बैठक में संबल योजना को विशेष लक्ष्य में रखते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि श्रमिक एवं जरूरतमंद परिवारों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का समय-सीमा में पूर्ण लाभ मिल सके।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वीकृत सभी निर्माण कार्य मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में सभी विभागों के प्रथम श्रेणी अधिकारियों की उपस्थिति रही। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, श्रम, औद्योगिक सहित सभी संबंधित विभागों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष निर्देश दिए। बैठक के अंत में अभियान को सफल बनाने हेतु लक्ष्य आधारित कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ सृजन वर्मा ने कहा कि अभियान के सभी कार्य योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं। विभागीय अधिकारियों को फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ानी होगी और हर गांव में शिविरों के माध्यम से नागरिकों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना होगा। प्रत्येक विभाग का समन्वय और समयबद्ध रिपोर्टिंग अभियान की सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन पाटिल, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ सृजन वर्मा, एसडीएम अजमेरसिंह गौड़, जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश भूमरकर, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, सचिव सहित समस्त विभागों के प्रथम श्रेणी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

13
902 views