logo

दिल्ली परिवहन मजदूर संघ डीटीसी कर्मचारियों के लिए उच्चस्तरीय लड़ाई लड़ रही है।

भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली परिवहन मजदूर संघ काफी समय से डीटीसी कर्मचारियों के लिए लड़ाई लड़ती नजर आ रही है। डीटीसी के अधीन डीम्स का आना इन्हीं की संघर्ष का परिणाम है।संघ का कहना है कि जब तक डीटीसी के संविदा कर्मचारी को पक्का नहीं करते तब तक दिल्ली सरकार TA DA लागू करे।
कार्यकारणी अध्यक्ष विनोद मलिक जी ने कहा है कि हम अपने साथियों के साथ मिलकर इस कार्य को करवाएंगे (गुगन जी,भानु भास्कर जी,सुरेंद्र मलिक जी)इत्यादि सभी साथी मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे,वहीं सुरेंद्र मलिक जी ने कहा है कि हम हर डिपो लेवल पर दिल्ली परिवहन मजदूर संघ की कार्यकारणी भी तैयार करेंगे फिलहाल वे सुभाष पैलेस डिपो में कार्यकारणी तैयार करने में जुटे है।
उन्होंने कहा है कि हर डिपो में अगर कार्यकारणी होगी तो हमारी आवाज भी उतनी बुलंद होगी।दिल्ली परिवहन मजदूर संघ की कार्यशैली को देखते हुए लगता है कि दिल्ली सरकार को झुकना ही पड़ेगा,अगर ये समस्या हल हो जाती है तो संविदा कर्मचारियों के लिए ऐक राहत की सांस होगी

22
1705 views