logo

टाटानगर स्टेशन का रि-डेवलपमेंट के लिए स्टेशन-कीताडीह सड़क के 17 दुकानों को रेलवे ने किया जमींदोज, आधा दर्जन दुकानदारों को दी गई मोहलत


जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन का रि-डेवलपमेंट का काम शुक्रवार से शुरू कराया गया है. इस क्रम में रेलवे की ओर से सबसे पहले स्टेशन से कीताडीह की तरफ जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से बने 17 दुकानों को जमींदोज किया गया. इस बीच आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को 4-5 दिनों की मोहलत भी दी गई है. इसके बाद फिर से वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.
सोमवार को फिर चलेगा अभियान
रेलवे की ओर से सोमवार को फिर से इसी रास्ते पर बाकी बचे दुकानों को भी जमींदोज किया जाएगा. इस बीच दुकानदारों ने विरोध नहीं किया. हालाकि वे पीठ-पीछे विरोध कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों के सामने किसी की भी नहीं चली.
दो माह में तीन बार दिया गया था नोटिस
जिस दुकानों को तोड़ने का काम किया गया है उनके मालिकों को पिछले दो माह के अंतराल में 3 बार नोटिस देने का काम किया गया था. वावजूद किसी ने भी अपनी दुकानों को खाली नहीं किया था. इसमें से कुछ दुकानों को रेलवे की ओर से लीज पर भी दिया गया था.

10
1657 views