logo

मकर संक्रांति पर वीरमपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण


वीरमपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वीरमपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया गया। इस सेवा अभियान का आयोजन वीरमपुर निवासी श्री हौसला प्रसाद तिवारी एवं श्रीमती जानकी तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से राहत पहुंचाना तथा समाज में सेवा और संवेदना की भावना को मजबूत करना रहा। आयोजकों ने कहा कि सच्ची सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी संकल्प के साथ यह छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
कंबल वितरण कार्यक्रम में माधुरी देवी, सुमन देवी, राहुल तिवारी, विकास तिवारी, लालचंद तिवारी, गुलाब चंद तिवारी, श्रीराम तिवारी, रविन्द्रनाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी, जय हिंद साहू, जुग्गी लाल यादव, ध्रुप तिवारी, बचई पांडेय, अशोक तिवारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

0
35 views