logo

सरायपाली ब्लाक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त कमल किशोर अग्रवाल

सरायपाली: - सरायपाली ब्लाक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर कमल किशोर अग्रवाल की नियुक्ति की गई है आगामि समय का ध्यान रखते हुए अनुभवी व्यक्ति को अध्यक्ष नियुक्त होने पर संगठन को उम्मीद है अपने अनुभव के बल पर पार्टी संगठन मे सदस्यों की सं्खा ,साथ साथ सबको लेकर चलना एंव काग्रेस पार्टी संगठन मे मजबूत एकता के साथ आगामी कार्य योजनाओं को सफल करना व्यापारी समुदाय से होने के कारण एक नयी ऊर्जा शक्ति का संचार अनुशासन के साथ पार्टी योजनाओं का प्रचार प्रसार विश्वास पर खरे उतरेगे विधायक श्रीमति चातुरी नंद ने शुभकामनाओ के साथ बधाई दिया !

8
345 views