logo

मेरठ रेंज में डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, 50 गैंगस्टर मामले दर्ज

मेरठ रेंज में साल के शुरूआती दिनों में अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में गैंगस्टर के 50 मामले दर्ज किए गए हैं और 194 अपराधियों को बुक किया गया है।राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में गिरफ्तारी के लिए करीब 30 टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों ने दो सप्ताह में 130 गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं। इनमें दर्जनों पर इनाम घोषित है। डीआईजी ने कहा कि ये साल अपराधियों पर काफी भारी रहने वाला है। जनपद मेरठ मे 26 मुकदमों में 100 अभियुक्त, जनपद बुलन्दशहर में 10 मुकदमों मे 35 अभियुक्त, जनपद बागपत में 06 मुकदमा में 29 अभियुक्त व जनपद हापुड़ में 08 मुकदमों में 30 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ है।

अब तक 130 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें जनपद मेरठ में 62, बुलन्दशहर में 25, बागपत में 21 व हापुड़ में 22 को गिरफ्तार किया गया है। इस उपलब्धि के लिए डीआईजी द्वारा उपरोक्त जिला पुलिस प्रमुखों की सराहना की गई है।
रेंज में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमों का अपराध शीर्षक बार विवरण।

फायरिंग के मामले में 03 मुकदमों में 11 अभियुक्त, हत्या के 08 मुकदमों में 36 अभियुक्त, लूट/डकैती के 06 मुकदमों में 24 अभियुक्त, छिनैती के 03 मुकदमे में 07 अभियुक्त, चोरी/नकबजनी के 17 मुकदमे में 51 अभियुक्त, गौवध अधिनियम के 05 मुकदमा में 27 अभियुक्त, मादक पदार्थ के 02 मुकदमों में 05 अभियुक्त, *अन्य-* 06 अभियोग 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

3
239 views