logo

मकर संक्रांति पर इंसानियत की मिसाल: वज़ैर पठान ने सैकड़ों ज़रूरतमंदों में बांटे कंबल व शाल....

ग़ाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के मुर्की खुर्द ग्राम सभा में मकर संक्रांति और नववर्ष के अवसर पर समाजसेवी वज़ैर पठान उर्फ सज्जू भाई ने मानवता और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। कड़ाके की ठंड के बीच उन्होंने ग्राम सभा के सैकड़ों ज़रूरतमंदों को कंबल व शाल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई, जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

इस पुनीत कार्य में गांव के वरिष्ठजनों की सहभागिता रही, जिनके करकमलों से कंबल वितरण कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वज़ैर पठान ने कहा कि “इंसानियत ही सबसे बड़ी इबादत है।” उन्होंने गांव के समग्र विकास को अपना संकल्प बताते हुए कहा कि अवसर मिला तो सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क निर्माण, बच्चों के लिए खेल मैदान, पार्क, गांव का सौंदर्यीकरण और एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के लिए घर-घर प्रयास किया जाएगा।

ग्रामवासी वसीम खां ने वज़ैर पठान की सराहना करते हुए कहा कि वे ज़रूरतमंदों के दर्द को समझते हैं और हर समय ग्रामवासियों की सेवा में तत्पर रहते हैं—यही वजह है कि वे युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जलपान की व्यवस्था की गई और वरिष्ठजनों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हाजी अब्दुल हक़ खां, अब्दुल मन्नान खां, मास्टर मोहिउद्दीन खां, शहाबुद्दीन खां, नूरुल हक़ खां, हाजी अय्यूब खां, हाजी मोइनुद्दीन खां, रेयाज खां, नियाज़, अलाउद्दीन खां, सरफराज खां, अब्दुल्लाह खां, फैसल खां (प्रमुख), मुश्ताक खां सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#वजैरपठान #सज्जूभाई #मकरसंक्रांति #नववर्ष #कंबलवितरण #समाजसेवा #मुर्कीखुर्द #मोहम्मदाबाद #गाजीपुर #मानवता #जनसेवा #thekarail

0
66 views