logo

सड़क सुरक्षा के लिए कवाई पुलिस की 'गांधीगिरी': थानाधिकारी ने चॉकलेट और गुलाब देकर जीता चालकों का दिल



कोहरे के खतरे को देखते हुए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, पुलिस और अदानी पावर प्लांट ने संयुक्त रूप से चलाया जागरूकता अभियान
कवाई (बारां) | 16 जनवरी 2026
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को कवाई थाना पुलिस और अदानी पावर प्लांट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कवाई थाना परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर चले इस अभियान में पुलिस का एक अलग और मानवीय चेहरा नजर आया। यहाँ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करने के बजाय 'समझाइश' और 'सम्मान' के जरिए सुरक्षित सफर का संदेश दिया गया।
थानाधिकारी ने स्वयं संभाली कमान
अभियान के दौरान थानाधिकारी राजपाल तंवर ने स्वयं सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। उन्होंने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे जागरूक चालकों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल और चॉकलेट भेंट की। थानाधिकारी ने चालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सड़क नियमों का पालन करना न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि यह परिवार की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है।
कोहरे से बचाव के लिए सुरक्षा कवच
सर्दियों के मौसम में कोहरे और धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए। टीम ने आने-जाने वाले दुपहिया और भारी वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात के समय ये रिफ्लेक्टर प्रकाश पड़ते ही चमकते हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरतने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
फोटो फ्रेम के जरिए अनूठा संदेश
अभियान के दौरान अदानी पावर प्लांट के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने एक विशेष फोटो फ्रेम का उपयोग किया, जिस पर लिखा था—"मुझे मेरे परिवार से प्यार है, इसलिए मैं हेलमेट पहनूँगा"। वाहन चालकों को इस फ्रेम के साथ जागरूक किया गया ताकि वे भावनात्मक रूप से सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।
सराहनीय रहा पुलिस-कॉर्पोरेट समन्वय
कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना कवाई का समस्त स्टाफ और अदानी पावर प्लांट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
अखबार के लिए बॉक्स आइटम (Highlights):
* नियम पालकों का सम्मान: हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने वालों का किया गया उत्साहवर्धन।
* समझाइश पर जोर: लापरवाही बरतने वाले चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग की दी गई सीख।
* रिफ्लेक्टर अभियान: दर्जनों वाहनों पर सुरक्षा स्टीकर लगाकर सफर को किया गया सुरक्षित।
फोटो कैप्शन: कवाई मुख्य मार्ग पर सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालक को चॉकलेट व गुलाब देकर प्रोत्साहित करते थानाधिकारी राजपाल तंवर एवं टीम।

41
2403 views