logo

मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान खुशी बड़ाया के सम्मान में रोड शो आज

लालसोट.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब जीतने के बाद शुक्रवार को खुशी पहली बार लालसोट आएंगी। उनके सम्मान में सुबह साढ़े ग्यारह बजे लालसोट बस स्टैंड से नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे हनुमान वाटिका तक रोड़ शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान
शहर वासी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग ख़ुशी बड़ाया का स्वागत करेंगे। रोड़ शो में आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका सत्कार किया जाएगा। गत दिवस दौसा में रोटरी क्लब की ओर से उनका स्वागत किया गया था। ख़ुशी ने मिस राजस्थान का खिताब जीता है।

5
144 views