logo

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

लालसोट

कोथून लालसोट नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर
शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। झांपदा थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक ने होदायली मोड़ के पास बाइक सवार रामकेश (40) पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी समेल को टक्कर मार दी। घटना के बाद अचेत व घायल हालत में रामकेश को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को लालसोट मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।

8
226 views