डिडवाना में बकाया वसूली निस्तारण कैंप शुक्रवार को
लालसोट डिडवाना स्थित बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पर शुक्रवार को बकाया वसूली निस्तारण कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में सहायक अभियंता द्वितीय कार्यालय से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। कैंप का आयोजन सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा, जिसमें बकाया बिल, भुगतान, सुधार एवं अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। बिजली निगम ने संबंधित उपभोक्ताओं से समय पर उपस्थित होकर कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।