logo

कर्नाटक के बीदर में एक दर्दनाक घटना घटी मकर संक्रांति की त्यौहार मनाते मातम में बदल गया पतंग उड़ाने के लिए जिस मांझे का प्रयोग किया था, उसने किसी का ग

कर्नाटक के बीदर में एक दर्दनाक घटना घटी मकर संक्रांति की त्यौहार मनाते मातम में बदल गया पतंग उड़ाने के लिए जिस मांझे का प्रयोग किया था, उसने किसी का गला काट दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
👉पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार 48 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी बाइक से बेटी से मिलने जा रहे थे. उन्हें क्या पता कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी. वह चाहते थे कि बेटी भी परिवार की खुशी में शामिल हो, इसलिए वे उसे हॉस्टल से लाने के लिए जा रहे थे.
कर्नाटक पुलिस के अनुसार संजीव कुमार नेशनल हाईवे 65 से अपनी बाइक पर जा रहे थे. तभी मांझे की डोल उनके गले पर आ गई. इससे पहले कि वह कुछ समझते वह गिर पड़े. उनके गले पर गहरा निशान बन गया. इतना अधिक खून बहा कि उनकी मौके पर ही मौ/त हो गई. पुलिस ने कहा कि उनकी गर्दन में गंभीर चोटें आईं, और रस्सी के खिंचाव से संजीव कुमार बाइक से सड़क पर गिर गए और अधिक खून बहने की वजह से उनकी मौके पर ही मौ/त हो गई.घटना के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए प्रदीप गुंटी ने बताया कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद कुछ लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पिछले तीन दिनों से जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध मांझे की बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है. अब तक कम से कम तीन स्थानों से अवैध मांझा जब्त किया जा चुका है✍️

20
866 views