logo

सिर्फ पढ़ाई नहीं, करियर निर्माण पर भी होगा ज़ोर: एपेक्स स्कूल के उद्घाटन में जुटे दिग्गज

गढ़वा (दांडई): प्रखंड के लवाही कला स्थित एपेक्स रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया जी एवं प्रमुख पति शामिल हुए। साथ ही शिक्षा जगत से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल और डाल्टनगंज कॉम्पिटिशन क्लासेज के डायरेक्टर ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख जी ने स्कूल प्रबंधन की जमकर सराहना की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आधुनिक स्कूल का खुलना बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।

समारोह को संबोधित करते हुए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन जीने का आधार है और यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

विशेष रूप से डाल्टनगंज कॉम्पिटिशन क्लास के डायरेक्टर ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि, "आज के समय में केवल स्कूली शिक्षा ही काफी नहीं है, बल्कि बच्चों को शुरुआत से ही प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के लिए तैयार करना होगा। एपेक्स स्कूल की नींव जिस मक़सद से रखी गई है, वह बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।"

स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर संतोष कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों (Parents) की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग और विश्वास के बिना इस सपने को साकार करना संभव नहीं था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल दांडई प्रखंड में शिक्षा की नई अलख जगाएगा। इस मौके पर मुखिया जी, डाल्टनगंज कॉम्पिटिशन क्लास के डायरेक्टर और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एपेक्स रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन पर प्रमुख जी और अनुभवी शिक्षाविदों ने स्कूल की सराहना की। डायरेक्टर संतोष कुमार ने सभी अभिभावकों के सहयोग को स्कूल की असली ताकत बताया। उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम!

3
890 views