
बड़ौदा व मकडावदा कलां क्षेत्र में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सट्टा कारोबार।
�ग्रामीण महिलाओं ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
✍🏻 मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का बड़ौदा नगर एवं समीपवर्ती ग्राम मकडावदा कलां में बीते कई वर्षों से सट्टा कारोबार खुलेआम संचालित होने का मामला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र में यह अवैध गतिविधि अब आम चर्चा का विषय बन चुकी है। ग्रामीण महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों के अनुसार सट्टा कारोबार प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रुपये तक की आवक के साथ चल रहा है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बड़ौदा के मकडावदा कलां क्षेत्र में स्थित मोती सिंह जी महाराज के मंदिर के आसपास प्रतिदिन सट्टा लगाने वालों की भीड़ जमा रहती है। यहां दोपहर करीब 2 बजे से शाम 4 बजे तक सट्टा बाजार पूरी तरह सक्रिय रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें खड़ी रहने से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसे की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है,इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीण महिलाओं ने जिला पुलिस प्रशासन पर आंखें मूंदे बैठे रहने का आरोप लगाया है। पुलिस के ही अधिकारी और बीड प्रभारी सट्टा कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।
महिलाओं का कहना है कि सट्टा कारोबार की जानकारी बड़ौदा पुलिस थाना से लेकर बीट प्रभारी एवं जिला प्रशासन तक सभी को है, इसके बावजूद कार्रवाई न होना संदेह को जन्म देता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेन-देन और मिलीभगत के कारण यह अवैध कारोबार निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है।
महिलाओं ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जमे कुछ अधिकारी ,पुलिसकर्मी सट्टा कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए तथा उन्हें तत्काल यहां से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि सट्टा कारोबार के चलते क्षेत्र में अपराध, नशाखोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने की आशंका बनी हुई है। युवा वर्ग इस अवैध गतिविधि की ओर आकर्षित हो रहा है, जिससे परिवार और समाज दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं ने चिंता जताई कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
ग्रामीण महिलाओं एवं नागरिकों ने संयुक्त रूप से जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बड़ौदा नगर एवं मकडावदा कलां क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टा कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही सट्टा संचालकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें पाबंद किया जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और आमजन सुरक्षित माहौल में जीवन यापन कर सकें।
अब देखना यह होगा कि जिला पुलिस प्रशासन एवं नवागत टीआई सतीश चौहान इन गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाता है और वर्षों से चले आ रहे इस अवैध कारोबार पर कब तक लगाम लगाई जाती है।