logo

भवानीमंडी पुलिस ने गश्त के दौरान तीन युवक पकड़े: अवैध पिस्टल और पल्सर बाइक जब्त, जांच जारी

Jhalawar tehभवानीमंडी lपुलिस ने गश्त के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और एक पल्सर बाइक जब्त की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया- मकर संक्रांति के दिन मेघवालों का खेड़ा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष कुमार पुत्र मुरारीलाल (निवासी पीलीकोठी, भवानीमंडी), गौरव सेन पुत्र घनश्याम सेन (निवासी दस खोली, भवानीमंडी) और दानिश उर्फ आबिद (उम्र 25 साल, निवासी जवाहर कॉलोनी, भवानीमंडी) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (मैगजीन सहित) और परिवहन में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह अवैध देशी पिस्टल कहां से खरीदी गई थी। मामले में आगे की अनुसंधान जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए सभी थानाधिकारियों को टीमें गठित कर अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
Aima news jhalawar
















2
820 views
1 comment