logo

वसुंधरा बोलीं-पैर के छाले कभी मेरी राह नहीं रोक पाए: छालों को पिन से फोड़कर आगे बढ़ जाती; नेता 5 साल एसी में रहते हैं, हम ऐसा नहीं करते

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- 'मैं चलती रही उम्रभर दुआओं के साथ, पांव के छाले कभी मेरी राहें नहीं रोक पाए।' जब सांसद थीं, तब पदयात्रा करती थीं। पावों में छाले पड़ जाते तो उन्हें पिन से फोड़कर आगे बढ़ जाती। पूर्व सीएम गुरुवार को झालावाड़ के उन्हेल में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

पूर्व सीएम ने सांसद दुष्यंत सिंह की आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया। राजे ने कहा कि यह पदयात्रा’ इस क्षेत्र की उन्नति, विकास और आपके विश्वास की यात्रा है।
ज्यादातर नेता चुनाव के समय आते हैं और चुनाव जीत कर चले जाते हैं। पूरे 5 साल एसी में रहते हैं, पर हम ऐसा नहीं करते। हम हमारे क्षेत्र को परिवार मानते हैं। हम क्षेत्र के लोगों को मतदाता नहीं, भाग्य निर्माता मानते हैं।
राजे बोलीं- सांसद आपकी तकलीफ को गले लगाने आए हैं
राजे ने कहा आपके सांसद हमेशा जनता के बीच रहते हैं। सब जगह पहुंचने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा यह यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं, यह यात्रा अपनों की, अपनों के लिए अपनों की ओर से यात्रा है। लोगों से जुड़ने, जनता की आवाज सुनने और लोगों के सपनों को पूरा करने की यात्रा है।
उन्होंने कहा- इस यात्रा का लक्ष्य है, हर नागरिक का सम्मान हो। हर व्यक्ति का उत्थान हो। हर वाजिब समस्या का समाधान हो। यह एक ऐसी यात्रा है, जिसमें सांसद आपके खेतों की मिट्टी, आपके बच्चों की मुस्कान, आपकी मेहनत को अपनाने आए हैं। आपकी तकलीफ को गले लगाने आए हैं।
सांसद बोले- लोगों की समस्याएं जल्द दूर होगी
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल उन्हेंल नागेश्वर से सांसद दुष्यंत सिंह ने 3 दिवसीय यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनहित उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याएं जल्द दूर होगी।

ये खबर भी पढ़ें...


Aima news jhalawar






























1
312 views
2 comment