logo

मंत्र विप्लव का भव्य विमोचन विश्व पुस्तक मेले मे

नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेला भारत मंडपम प्रगति मैदान में आज एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं विख्यात पत्रकार श्री तरुण विजय की पुस्तक * मंत्र विप्लव * का आज विमोचन माननीय सह कार्यवाहक श्री दत्तात्रेय होसबोले जी एवं राज्य सभा सांसद डा सुधांशु त्रिवेदी जी के करकमलों द्वारा हुआ । प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के प्रति जनमानस में काफ़ी उत्साह देखने को मिला ॥ संघ ऋषि श्रद्धेय रंगा हरीजी को समर्पित इस किताब में सनातन मूल्यों और ऋषि मुनियो की दूरदर्शिता पर विचार रखे गए है ।इस मौके पर डा सुधांशु त्रिवेदी ने सभागार मे उपस्थित सभी श्रोताओं को आश्वस्त किया की भारत को अब वर्तमान सरकार की अगवाई मे विश्व गुरु बनने से कोई ताकत रोक नही सकती। आदरणीय दत्तात्रेय होसबोले जी ने श्री तरुण विजय के लेखन की भूरि भूरि प्रशंसा की।

0
233 views