
सोनभद्र: पुलिस लाइन चुर्क में मकर संक्रांति की धूम, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग
वामा सारथी द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन में बिखरे संस्कृति के रंग; सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद
*अमान खान सोनभद्र।* जनपद के पुलिस लाइन चुर्क में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व बेहद हर्षोल्लास और पारिवारिक माहौल में मनाया गया। वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का निर्देशन पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने किया। इस दौरान पुलिस परिवार के सदस्यों और बच्चों के बीच खुशी का माहौल रहा।
*पतंगबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल*
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ पतंग उड़ाना रहा। आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों के बीच एसपी ने बच्चों के साथ खुशियाँ साझा कीं। इसके साथ ही पुलिस परिवार के बच्चों और सदस्यों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत और नृत्य के माध्यम से भारतीय परंपराओं को सजीव किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।
*सौहार्द और समरसता का संदेश*
आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना था। ड्यूटी के तनाव से दूर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।
*इन अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे:
• *श्रीमती अंशिता वर्मा* (अध्यक्ष, वामा सारथी सोनभद्र)
• *श्रीमती जागृति अवस्थी* (मुख्य विकास अधिकारी)
• *श्री उत्कर्ष द्विवेदी*(ज्वाइंट मजिस्ट्रेट)
• *श्री आशुतोष जायसवाल* (डीएफओ)
• *डॉ. चारु द्विवेदी* (क्षेत्राधिकारी यातायात)
• *श्री रणधीर कुमार मिश्रा* (क्षेत्राधिकारी नगर)
• *श्री हर्ष पाण्डेय*(क्षेत्राधिकारी पिपरी)
• *श्री मुहम्मद नदीम* (प्रतिसार निरीक्षक)