logo

अमर मंडावी पुनः बने भाटापारा ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष......

भाटापारा :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज प्रदेश भर के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष कि सूची जारी कि गईं है उसी तर्ज मे भाटापारा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पुनः अमर मंडावी को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया है ज्ञात हो कि अमर मंडावी ग्राम पंचायत खपराडीह के निवासी है जिन्होंने ने अपनी राजनितिक सुरवात एक कार्यकर्ता के रूप मे कि और फिर पंच सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक का सफर तय किया साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष रहते कांग्रेस को ग्रामीण अंचल मे मजबूती प्रदान कि और सक्रिय रहे आज पुनः अमर मंडावी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर भाटापारा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे हर्ष व्याप्त है सभी ने अमर मंडावी को फोन, सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से घर पहुच कर बधाई प्रेसित कि वही अमर मंडावी ने सुनील माहेश्वरी सुशील शर्मा गणेश ध्रुव सतीश अग्रवाल अमित बंटी शर्मा अजीत बाजपेई रमाशंकर पटेल भरत वर्मा गोपाल साहू जित्तू ठाकुर मनमोहन कुर्रे मोहन निषाद मनहरण वर्मा सुन्दर साहू विजय निषाद शनि घोसले कौशल साहू तेजराम राजू सन्नू धिवर अभय देवागन भुनेश्वर शर्मा आबिद खान दीपक वर्मा विजय महिलांगे राजेंद्र गोस्वामी खुमेश साहू लाकेश्वर वैष्णव उदय साहू सुरेंद्र वैष्णव सद्दाम कमलेश साहू कौसलेन्द्र साहू नर्सिंग नेताम राजकुमार निषाद पप्पू ठाकुर श्रवण ध्रुव राजा तिवारी लुकेश यदु सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुवे संगठन को मजबूत करते हुवे कार्यकर्ताओ व शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने कि बात कही |

43
5973 views