logo

ग्लोबल करियर इंस्टीट्यूट भादरा के तत्वावधान में प्रथम तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट भादरा के तत्वाधान में प्रथम तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
विनोद खन्ना भादरा ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट भादरा के तत्वाधान में आज प्रथम विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वामी सुचेतना जी सरस्वती, पूर्व विधायक भादरा डॉ सुरेश चौधरी उपस्थित रहे।। कोचिंग संस्थान के 40 से अधिक पशुधन निरीक्षक भर्ती में अन्तिम रूप से चयनित प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भादरा तहसील की अन्य राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाएं, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल जगत में चयनित प्रतिभाएं,आर ए एस में चयनित प्रतिभाएं,10 वीं, 12वीं में चयनित प्रतिभाएं समाज सेवा, जीव रक्षा को प्रेरित करने वालीं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।।
जी सी आई भादरा के संचालक सुभाष ऊबा ने बताया कि हर वर्ष तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगापशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष बाबल, भविष्या कोचिंग नोहर के संचालक रामकिशन सर ने बच्चों को मोटिवेट किया । इसके अलावा अतिथि के रूप मे महावीर सिंह सिंहमार, महेंद्र सिंह सिंहमार, महावीर सिंह मारोठिया, बनवारी लाल ऊबा, वंदना राजेश सिंगाठिया व्याख्याता जीव विज्ञान, पालू राम बेनीवाल, महावीर आर्य, बलजीत आर्य, मदन राजेरा, कोहरसिंह, जयवीर सरेवा, निशांत शर्मा, श्री विश्वकर्मा जांगिड धर्मशाला के अध्यक्ष जयसिंह जांगड़ा उपस्थित रहे ।

0
0 views