logo

विधिक जागरूकता रैली के जरिए दिया नशे के विरोध संदेश

विधिक जागरूकता रैली के जरिए दिया नशे के विरुद्ध संदेश

पीलीबंगा विनोद खन्ना

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के अध्यक्ष श्री तनवीर चौधरी एवं सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर रैली का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति,पीलीबंगा की अध्यक्ष सुश्री रेणुका शर्मा एवं समिति सचिव अरमान सोनी के निर्देशानुसार,अधिकार मित्र ओमप्रकाश नायक द्वारा शहर के राजकीय पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में नालसा डाउन स्कीम पर विधिक एवं नशे को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन व युवा केंद्रित शिविर का संचालन किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर विधिक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नारों के माध्यम से आमजन को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने का संदेश दिया गया। शिविर में युवाओं को संबोधित करते हुए तालुका तालुका लिपिक अरमान सोनी ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि सामाजिक और कानूनी जटिलताओं का कारण भी बनता है। विद्यार्थियों को नालसा डाउन स्कीम और अन्य कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि वे समाज में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकें। शिविर के दौरान अधिकार मित्र ओमप्रकाश नायक ने उपस्थित युवाओं को बाल विवाह निषेध,शिक्षा का अधिकार,साइबर अपराधों से बचाव और विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सचेत करें। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0
0 views