
मंगेजाराम बुडानिया ने अभ्यपुरा विद्यालय को दी नई दिशा
विनोद खन्ना तारानगर के अभ्यपुरा गांव के विद्यालय को नई दिशा देने वाले श्री मंगेजा राम बुडानिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया यह अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
रा.उ.प्रा.वि. अभयपुरा के लिए यह अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मंगेजा राम बुडानिया ने अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व विद्यालय के समग्र विकास हेतु सदैव प्रेरणादायी भूमिका निभाई है।
दिनांक 12-01-2026 को विद्यालय में सुन्दर रंग-रोगन करवाने के उद्देश्य से ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से राउप्रावि अभयपुरा को ₹1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का दान-पत्र भेंट कर आपने निःस्वार्थ सेवा और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
आपकी प्रेरणा से विद्यालय में वर्तमान में ₹4,00,000/- की लागत से 60×40 वर्ग फीट का टिन शैड जनसहयोग से निर्माणाधीन है तथा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अंतर्गत ₹2,25,000/- की लागत से दो इंटरेक्टिव बोर्ड पैनल एवं तीन अलमारियाँ क्रय कर स्थापित की गई हैं, जो शैक्षिक गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
इसके अतिरिक्त, आपके सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सरकारी सेवा में चयनित होने पर प्रथम वेतन के दान से विद्यालय में वॉटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे, इन्वर्टर-बैटरी, इंटरनेट सुविधा, बोर्ड पैनल, एलईडी, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान, झूले, फिसलन सीढ़ी, हर्बल गार्डन, कक्षा-स्तरानुसार टीएलएम, फर्नीचर सहित अनेक आवश्यक भौतिक सुविधाएँ विकसित की गईं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालय को अनेक बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए और विद्यालय ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में अपनी सशक्त पहचान बनाई।