शताब्दी समारोह २०२६
जिला महासमुंद: - शताब्दी समारोह के अंतर्गत अखण्ड दीप शताब्दी समारोह का आयोजन हरिद्वार मुख्यालय के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद गायत्री शक्ति पीठ समिति द्वारा सभी तहसील सरायपाली, बसना,पिथौरा,बागबाहरा, महासमुंद मे गृह गृह यज्ञ की शुभ भावना के साथ एक कुडीयं,पांच कुडीयं यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, युवा पीढी को मंत्र दीक्षा के साथ ,अध्ययन अध्यापन,योग,ध्यान,शिक्षा,स्वालंबन के आचरण का पालन करना,स्वस्थ,स्वच्छ,निरोगी काया से एक श्रेष्ठ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीवन उपयोग करना ,साथ ही सभी परिवार जन,महिलाओं, पुरूषों, बच्चो की सहभागिता से शताब्दी वर्ष को जन कल्याण के सुख,समृध्दि, विश्व कल्याण के संकल्पना को साकार रूप में जन जन तक पहुंचा रहे है,साथ ही भजन,मानस ,गान से नशामुक्त परिवार हो इस संकल्प के साथ परिवार हम बदलेगे,युग बदलेगा ,समाज समृध्द हो शताब्दी वर्ष मे अखण्ड दीप, ज्ञान की ज्योति के रूप मे प्रत्येक परिवार मे प्रज्वलित हो इस संकल्प को सफल बनाने मे सभी गायत्री परिवार जन,समिति सदस्यो की सहभागिता --- यज्ञ के माध्यम से गृह गृह यज्ञ को सफल बना रहे !