NARMADA
GUJRAT
दिनांक: 14/01/26
इस दृश्य में दिख रहे 2 पिल्लों में से 1 की आज ही के दिन, केवडिया से 0 पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग 100 की गति से जा रहे एक चार पहिया वाहन चालक द्वारा टक्कर मारे जाने से मृत्यु हो गई है, और दूसरे पिल्ले को एक एक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी है जिससे वह घायल अवस्था में है।
उपरोक्त विषय में वाहन चालकों से एक अपील है कि अपना वाहन थोड़ा धीरे चलाएं। पशु-पक्षियों का भी अपना जीवन होता है, वे बेज़ुबान प्राणी हैं। सड़क पर जाना चाहिए या नहीं, उन्हें ऐसा ज्ञान नहीं होता, परंतु हम इंसान हैं, तो हमें यह बात समझनी चाहिए। मानवता के नाते यदि आप गति थोड़ी कम रखेंगे तो केवल 2-5 मिनट का फर्क पड़ेगा, ज्यादा नहीं। लेकिन इतना न सोचने के कारण एक बेज़ुबान प्राणी की जान चली जाती है, जिसका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
अन्यथा, यही गति कार चालक या एक्टिवा चालक के लिए भी घातक साबित हो सकती है, तो उसकी भी तैयारी रखनी होगी।
"ईश्वर उस मृत पिल्ले की आत्मा को शांति प्रदान करे।"