logo

गोरखपुर पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह गोरखनाथ मंदिर में किए बाबा गोरखनाथ के दर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर एवं सिंगर बादशाह ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
दर्शन-पूजन के उपरांत बादशाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात काफी सौहार्दपूर्ण रही और महोत्सव के दौरान आस्था, सम्मान एवं सांस्कृतिक समरसता का संदेश देती नजर आई।
इस अवसर पर दोनों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक विषयों पर भी संवाद हुआ। बादशाह की यह यात्रा श्रद्धा और परंपरा के प्रति सम्मान को दर्शाती है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।

0
0 views