जश्न-ए-गरीब नवाज़ का शानदार आयोजन
उ०प्र०/हरदोई
दानिश इराक़ी चिश्ती के आशियाने मोहल्ला अब्दुलपुरवा मे ख़्वाजा-ए-हिन्दल वली सरकार गरीब नवाज़ (रह.) का जश्न अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया, इस मौके पर सूफ़ियाना क़व्वाली की रूहानी महफ़िल सजी और लंगर-ए-आम का इंतज़ाम किया गया जिसमे बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की।।
जिसमे प्रमुख रूप से खानकाह-ए-इस्माइलिया ख़लीलिया चिस्तिया हरदोई के सज्जादानशीन हाफिज निज़ामुद्दीन चिस्ती संस्थापक कंजुल हुदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, समाजसेवी साकिब इराकी नेता एवं कमाल इदरीसी, पप्पू वारिस, बाबा उमर साबरी, सुहैल अहमद वारसी ओर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!