बहराइच जिले के थाना कैसरगंज के अंतर्गत चुलाम्भा भकोसा नाला के पास अज्ञात शव मिलने से गांव मे दहशत
*गण्डारा बहराइच सेमुहम्मद आरिफ (आईमा मीडिया)बिग ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कैसरगंज* *कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साईं पुरवा चुलंभा भकोसा पुल के पास एक अज्ञात मृत अवस्था में पाया गया है ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन कर रही है लेकिन मृतक व्यक्ति का शव मिलने से कैसरगंज के इलाके में हड़कंप मच गया है लोगों में भय का माहौल व्याप्त है*