logo

चाइनीज मांझा बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार, 9 रोल भी जब्त किए

झालावाड़| पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी दुकानों पर बिक रहा है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर इनके पास से 9 रोल चाइनीज मांझा जब्त किया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली थानाधिकारी मुकेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने शहर में पतंग मांझा की दुकानों का निरीक्षण किया। दो दुकानों पर चाइनीज मांझा मिला। इस पर पुलिस ने दुकानदार छावनी रोड कोटा जिला कोटा शहर हाल राधारमण मंदिर के पास झालावाड़ निवासी शुभम पुत्र पप्पू कश्यप व संजय कॉलोनी गांवघेर झालावाड़ निवासी जाकिर अली पुत्र मेहरबान अली को गिरफ्तार किया। चाइनीज मांझा से कट गई थी बालक की गर्दन जिले के असनावर में दो साल पहले 10 वर्षीय सुरेंद्र खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। मैदान में उसके गले में चाइनीज मांझा उलझा और उसकी गर्दन कट गई, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया था कि गले की नस कटने से खून बह गया इससे उसकी मौत हो गई।

Aima media jhalawar










0
99 views